Saturday, July 27, 2024
HomeपुलिसVIDEO: सिंडिकेट बनाकर कर रहे रेत का अवैध उत्खनन... रात के अंधेरे...

VIDEO: सिंडिकेट बनाकर कर रहे रेत का अवैध उत्खनन… रात के अंधेरे में फर्राटे भर रहे ट्रैक्टर…

कोरबा। रेत का उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इन दिनों शहर के कुछ रेत कारोबारी सिंडिकेट बनाकर रेत का अवैध कारोबार चला रहे है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने से रेत तस्करो के हौसले बुलंद है। हलाकि खनिज विभाग का अपना अलग रोना है हमारे पास तो स्टॉप नहीं है। इसी का फायदा रेत कारोबारी उठा रहे है।

बता दें कि रेत तस्करों के आगे प्रशासन किस तरह नतमस्तक है इसका अंदाजा राताखार नदी से रात के अंधेरे में हो रहे उत्खनन से लगाया जा सकता है । खबरीलाल से मिली जानकारी की माने तो रात भर रेत तस्कर नदी का सीना छल्ली कर रेत उत्खनन करते रहे और पुलिस के अधिकारी चैन की बंशी बजाते रहे। शहर के मुख्य रेत घाट पर लगे प्रतिबंध के बीच रेत तस्करों की चांदी हो गई है। इसका फायदा रेत तस्कर और पुलिस के कुछ अधिकारी जमकर उठा रहे हैं। प्रशासन के नाक निचे हो इस अवैध उत्खनन ने न सिर्फ जिला प्रसाशन की छवि धूमिल की है बल्कि शिकायत के बाद मुख्य मार्ग में फर्राटे भर वाहनों पर कार्रवाई न होने सवेदनशील पुलिस अधिकारियों के साख में भी बट्टा लग रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो रात को राताखार और बरमपुर से रात भर अवैध उत्खनन चल रहा है लेकिन जवाबदेही अधिकारी शिकायत के बाद भी मौन होकर तस्करो को संरक्षण प्रदान करते रहे।

देखें वीडियो…

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments