कोरबा। जनआस्था के महानायक श्रीराम की भव्यता से पूर्ण ऐतिहासिक शोभायात्रा कल बुधवार को निकाली गई। “जय श्री राम” के गगनभेदी जयकारों की गूंज से सड़क से शहर के हर गली, मोहल्ला गुंजायमान रहा। सीतामढ़ी और कोसाबाड़ी शहर के दोनों सिरों से प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना के साथ आरंभ हुए शोभायात्रा में देर रात तक भक्तों की लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी लेकिन सभी अनुशासित कतारबद्ध होकर चले, सपरिवार चले।
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्मोत्सव
कोरबा में पूरी श्रद्धा, पारंपरिक और धार्मिक उल्लास से मनाया गया। सुबह से देर रात तक शहर में माहौल राममय बना रहा। प्रभु श्रीराम की शोभा यात्रा में शामिल झांकियां इतनी सुंदर और जीवंत थी कि ऐसा लगा रहा था कि वें अभी बोल उठेंगी।
शोभायात्रा में राम भक्तों का जनसैलाब देर रात तक झूमता रहा। स्वस्फूर्त उमड़े जनसैलाब के भक्ति के सागर में डूबने सपरिवार लोग आ रहे थे और जितने लोग आ रहे थे, उतने ही जा भी रहे थे। जिले की सभी ओर की सड़कों पर उपनगरीय क्षेत्रों से भी भक्तों का अपार जनसमूह उमड़ पड़ा था।
सभी समाज के लोगों ने इस शोभायात्रा की सफलता के लिए अपने-अपने समाज की ओर से पूर्ण सहयोग किया। शहरी क्षेत्र में दुकानों में काम कर रहे कर्मचारियों ने पहले ही छुट्टियां ले रखी थी। अनेक संगठनों से जुड़े लोगों ने भी सीतामढ़ी से लेकर कोसाबाड़ी तक पानी, शर्बत, नाश्ते के पैकेट बांटकर शोभायात्रा में आये श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया।
हिंदू नववर्ष के पावन पर्व पर पर बुधवार को शहर में अभूतपूर्व शोभायात्रा के माध्यम से हिंदुत्व की गूंज रही। दो अलग-अलग स्थान कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर व सीतामढ़ी चौक राम जानकी मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा में डेढ़ से दो किलोमीटर तक श्रद्धालु की भीड़ रही।सात घण्टे तक चली शोभायात्रा में आस्था का जनसैलाब सड़को पर झंडे लहराते, हाथ हिलाते जय श्रीराम के नारे गुंजायमान कर रहा था।