कोरबा। एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन के जनसंपर्क अभियान के दौरान बवाल की स्थिति बन गई। मामला श्रीवास समाज के सामाजिक भवन अंजनी कुंज का है, जब श्री देवांगन वहां सभा लेने पहुंचे थे। अभी वे समाज के लोगों को संबोधित कर समर्थन मांग रहे थे कि भीड़ में खड़े समाज के ही कुछ लोगों ने उन्हें घेरते हुए सवाल कर दिया। उन्होंने पूछा कि जब समाज को आपकी जरूरत थी, आप दस साल तक कहां थे और अब अचानक किस हक से समर्थन मांगने आ गए।
यहां कोरबा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन श्रीवास समाज से भी वोटों का सहयोग मांगने पहुंचे थे। पर एक बार फिर पिछले दस साल से कहां थे, यही सवाल उठ खड़ा हुआ। श्रीवास समाज के कुछ लोगों ने मंच पर हाथ जोड़े खड़े लखन से यह सवाल करते हुए पूछा कि आपकी भाजपा पार्टी ने श्रीवास समाज के लिए क्या किया। इसके साथ ही समाज के भवन अंजनी कुंज का माहौल भी गर्म हो गया। समाज के अन्य लोगों और भाजपा समर्थक ने मामला संभालने की कोशिश करते रहे पर विवादों का शोर और बढ़ता गया। एक के बाद इस तरह की स्थिति निर्मित होने से लखन की मुश्किल बढ़ती नजर आ है। पहले प्रचार के दौरान उन्हें युवक ने घेरा, फिर महिलाओं ने घेर कर पूछा कि 10 साल कहाँ गायब थे। अब मामला श्रीवास समाज की बैठक का सामने आया है। यहां भी उनकी जमकर किरकिरी हो गई। लखन मंच पर बैठे थे और श्रीवास समाज के कुछ लोगों ने यह कहते हुए उनका विरोध कर दिया कि आखिर 10 साल कहां गायब थे। श्रीवास समाज के लिए इन्होंने किया क्या है, समाज का राजनीतिकरण क्यों किया जा रहा है। लोग सवाल पूछ रहे थे कि भाजपा ने आखिर समाज को आज तक क्या दिया है। समाज का राजनीतिकरण क्यों किया जा रहा है। लखन की मौजूदगी में ही समाज के लोग आपस में नोक झोंक करते रहे। बताया जा रहा है कि इस घटनाक्रम के बाद समाज के पदाधिकारियों ने आवाज उठाने वाले कुछ सदस्यों पर कार्रवाई की गाज भी गिरा दी। इन दिनों लखन समर्थकों के साथ जहां जाते हैं बुरी तरह से घिर जाते हैं। लोग सवालों की बौछार कर देते हैं।