23 जून को अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी कर लिया है. जिसके बाद मुंबई में शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन में एक ग्रैंड रिसेप्शन भी होस्ट किया था. रिसेप्शन पार्टी की कई फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं.
इस पार्टी में सलमान खान, अनिल कपूर, रेखा से लेकर इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स शामिल हुए हैं. सामने आए वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा के दोस्त यो यो हनी सिंह को उनका पॉपुलर ट्रैक लाइव गाते देख सकते हैं. हनी सिंह के साथ इंडस्ट्री का नया कपल झूमते नजर आ रहा है
सोनाक्षी-जहीर ने दिल खोलकर किया डांस
वहीं, रिसेप्शन पार्टी में शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ के मशहूर गाने ‘छैया छैया’ पर सोनाक्षी सिन्हा को अपने पति जहीर इकबाल के साथ जमकर डांस किया. सामने आए वीडियो में डांस के प्रति उनका प्यार साफ झलक रहा है.
यो यो हनी सिंह संग झूमे Sonakshi-Zaheer
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने वाले मेहमानों में से एक रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह ने हमेशा सोनाक्षी संग अच्छी बॉन्ड को लेकर बात करते रहते हैं. दुल्हन के सबसे अच्छे दोस्त हनी सिंह ने पार्टी में धूम मचा दी है. अपने लाइव परफॉरमेंस से हनी सिंह ने अंग्रेजी बीट गाने से स्टेज पर आग लगा दी. वहीं हनी सिंह संग सोनाक्षी-जहीर खुद को डांस करने से नहीं रोक पाए.