Viral Video: दुकान में लगी थी आग वीडियो बनाते समय फटा सिलेंडर, युवक के उड़े चिथड़े

0
74

कानपुर। Viral Video: यूपी के कानपुर में उत्तरीपुरा-नदिहा रोड पर मीट की दुकान में लगी आग का वीडियो बनाते समय फटे सिलेंडर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके की आवाज से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। दोनों दुकानों के पास खड़ीं तीन बाइकें भी जलकर राख हो गईं। सिलेंडर फटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Viral Video: ये घटना बिल्हौर थाना क्षेत्र का है। उत्तरीपुरा-नदीहा रोड पर जीतू और राहुल की टट्टर नुमा पास-पास दो दुकानें हैं। इसमें वह मीट, अंडा, कोल्ड्रिंक बेचते हैं। एसआई सत्यवीर के मुताबिक, जीतू की दुकान में रखे छोटे गैस सिलेंडर में आग लग गई।

Viral Video: देखते-देखते आग ने दूसरी दुकान को भी चपेट में लिया। राहुल की दुकान में भी रखे गैस सिलेंडर में आग गई। 50 मीटर दूर से अमन, निखिल और छोटेलाल अग्निकांड का वीडियो बना रहे थे। तभी सिलेंडर धमाके साथ फट गए। इससे सिलेंडर के टुकड़े छिटककर तीनों युवकों के पर गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

Viral Video: आनन-फानन में तीनों को सीएचसी शिवराजपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने निखिल को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकि दो को हैलट रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर बिल्हौर केशव कुमार तिवारी और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है।

वीडियो