Weapon Attack : सक्ती से इस वक्त की बड़ी खबर…मॉर्निग वॉक पर निकले नगर पंचायत उपाध्यक्ष पर धारदार हथियार से हमला

0
357

सक्ति। Weapon Attack : सक्ती से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां नगर पंचायत बाराद्वार के उपाध्यक्ष पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी पर जानलेवा हमला हुआ उस वक्त वे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। उसी समय मुक्ताराजा के रहने वाले प्रकाश मोंगरे ने उन्हें चाय की दुकान पर बुलाया और उन पर धारदार हथियार टांगी से हमला कर दिया।

इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हमले में उपाध्यक्ष को गंभीर चोट आई है जिसे बाराद्वार के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। फिलहाल उपाध्यक्ष की स्थिति अभी खतरे से बाहर बताया जा रहा है। बहरहाल, बाराद्वार पुलिस उपाध्यक्ष की शिकायत पर मामले की जांच में जुट गई है।