White Bear: मरवाही में फिर मिला सफेद भालू का शावक, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, देखें वीडियो

0
162

मरवाही/पेंड्रा। White Bear: मरवाही वनमंडल एक बार फिर सफेद भालू का शावक मिला है। पेड़ चढ़े सफेद भालू का शावक को देखकर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग ने भालू का रेस्क्यू कर लिया है। रेस्क्यू के बाद भालू के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। अब वन विभाग इस भालू को उसकी मां से मिलवाने का प्रयास करेगा।

 

White Bear: बता दें कि पिछले दिनों एक सफेद भालू मरवाही महोरा में सड़क किनारे बीमार हालत में नजर आया था, जिसे वन विभाग की टीम ने जंगल में उसकी मां के पास सुरक्षित छोड़ दिया था। जंगलों की कटाई और अवैध उत्खनन से खाना पानी की तलाश में भालू सड़क किनारे और आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच रहे हैं।