शॉप में महिला की गोली मारकर हत्या..CCTV में कैद कातिल की तस्वीर ने उड़ाए लोगों के होश…

0
237

न्यूज डेस्क। राजस्थान के फलोदी में एक महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से भाग गया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीवीटी फुटेज खंगाले तो होश उड़ा देने वाला सच सामने आया. पता चला कि इस वारदात को महिला के पति ने ही अंजाम दिया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

वारदात को लेकर फलोदी के एएसपी सौरभ तिवारी ने बताया कि खारा की रहने वाली अनामिका बिश्नोई नारी कलेक्शन के नाम से दुकान चलाती थी. रविवार को दुकान में घुसकर महिला को गोली मारी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए.

इस दौरान देखा गया कि गोली मारने से पहले अनामिका और उसके पति महीराम विश्नोई के बीच काफी बहस हुई थी. इसके बाद उसने गोली मारी और फरार हो गया. मृतका का पीहर नगरासर बीकानेर में है. एएसपी ने बताया कि महिला काफी समय से पति से अलग रह रही थी. कोर्ट में दहेज का मामला भी चल रहा है. बच्चे अपनी मां के साथ ही रहते थे.

उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है. महिला के परिजनों को इस वारदात की सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है. साथ ही शहर में नाकाबंदी करवाई गई है.