एमपी।वसूली के आरोप के बाद सीएसपी प्रमोद शाक्य को स्थानांतरित कर भोपाल भेजा गया है। इसी तरह अब अन्य ऐसे अफसरों की सूची भी तैयार हो रही है, जिन पर उन्हीं की तरह आरोप लगते आ रहे हैं या फिर वे शामिल हैं। ऐसा इसलिए भी किया गया है क्योंकि भ्रष्टाचार पर पूरे प्रदेश में जीरो टोलरेंस के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदेश दिया था। पहले से ऐसे कुछ नाम पुलिस अधिकारियों के रडार पर हैं। अक्सर इन पर आरोप लगते रहते हैं, लेकिन अभी तक इन पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई। जब मुख्यमंत्री ने ही ऐसे पुलिस अधिकारियों की सूची बनाकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं तो पुलिस अधिकारी भी सख्ती के मूड में आ गए हैं। जल्द ही सूची और गोपनीय रिपोर्ट तैयार करने की कार्रवाई शुरू होगी। इस संबंध में एडीजी इंटेलिजेंस सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी करेंगे। एसएसपी अमित सांघी का कहना है- वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर इस पर काम किया जाएगा।
दरअसल इंदौर में पुलिस अधिकारी की अड़ीबाजी की शिकायत सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डीजीपी से लेकर सभी जोन के आइजी और जिलों के एसपी को निर्देश जारी किए हैं कि भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस नीति रहेगी। अगर इसमें पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं तो इन पर सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे पुलिस अधिकारियों की सूची तैयार कर भेजने के निर्देश दिए हैं, जिससे ऐसे पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हो सके। इसके बाद ग्वालियर में भी ऐसे पुलिस अधिकारी राडार पर आ गए हैं, जो विवादित मामलों में पड़कर या किसी अन्य तरह से डरा-धमकाकर पैसा वसूलते हैं। एसएसपी अमित सांघी का कहना है- इस संबंध में एडीजी इंटेलिजेंस से इस रिपोर्ट को तैयार करने को लेकर बात करेंगे, इसके बाद रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी।
RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2