मई 2023 की शुरुआत में ही 5 मई को चंद्र ग्रहण लग रहा है. इसके अलावा इस महीने 4 ग्रह गोचर भी हो रहे हैं. मई में शुक्र मिथुन राशि में गोचर करेंगे. फिर कर्क में मंगल गोचर होगा. सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे और बुध उदय के अलावा बुध की मार्गी चाल भी लोगों के जीवन पर बड़ा असर डालेगी. आइए जानते हैं कि ये ग्रह दशाएं किन राशि वालों के लिए शुभ साबित होंगी.

मेष मई मासिक राशिफल: मासिक राशिफल के अनुसार मेष राशि के जातकों को मई का महीना कई समस्‍याओं से राहत देगा. कामकाज अच्‍छा रहेगा. आपकी छवि बेहतर होगी. कोर्ट कचहरी के मामलों में आपके पक्ष में मजबूती आएगी. व्‍यापार बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.

वृषभ मई मासिक राशिफल: यह महीना वृषभ राशि वालों को हर मामले में सफलता दिलाएगा. नौकरी करने वाले अपने विरोधियों पर हावी रहेंगे और अपना शानदार प्रदर्शन करना है. निवेश से लाभ होगा. करियर में तरक्‍की मिलेगी. संपत्ति के मामले आपके पक्ष में बनेंगे. विदेश से जुड़ा व्‍यापार करने वालों को बहुत लाभ होगा. आय के स्‍त्रोत बढ़ेंगे.

यह महीना नौकरी-व्‍यापार में लाभ देगा. कोर्ट के मामले बाहर ही सुलझा लें. परेशानियां कम होंगी. विदेश से जुड़ा व्‍यापार करने वालों को लाभ होगा. आपके सीनियर्स आप पर मेहरबान रहेंगे. यात्रा पर जा सकते हैं.

कन्या मई मासिक राशिफल: कन्‍या राशि वालों को यह महीने करियर में कई नए मौके देगा. आप उन्‍नति करेंगे. पद, पैसा, सम्‍मान मिलेगा. व्‍यापार में नई डील पक्‍की होंगी. मुनाफा बढ़ेगा. परिजनों का सहयोग, सहयोग और स्नेह प्राप्त होगा. अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है. किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

मीन मई मासिक राशिफल: मासिक राशिफल के अनुसार मीन राशि वालों को यह महीना कोई बड़ी सफलता दिला सकता है. आपको प्रमोशन मिल सकता है. आपके उच्‍च पदस्‍थ लोगों से संबंध बनेंगे और उनसे आपको भविष्‍य में बड़ा लाभ होगा. परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताएंगे. जो लोग रिलेशनशिप में हैं, उनका विवाह तय हो सकता है.

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2