आमजन की समस्याओं का समाधान तत्परता से करें : कलेक्टर

16

The Duniyadari: बेमेतरा– बेमेतरा जिले में “सुशासन तिहार-2025” की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट के दिशा सभा कक्ष में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक ली।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार यह तिहार जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा एवं जनसंवाद को सशक्त बनाने हेतु तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “सुशासन तिहार 2025” के माध्यम से आमजन की समस्याओं का समाधान तत्परता से करें ।ताकि उन्हें कहीं और भटकना ना पड़े।

तीन चरणों में होगा आयोजन :

आवेदन संग्रहण (8 अप्रैल – 11 अप्रैल 2025) तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों, नगरीय निकाय कार्यालयों, जनपद पंचायत कार्यालय एवं कॉमन सर्विस सेंटरों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। समाधान पेटियाँ लगाई जाएंगी ताकि आमजन अपनी समस्याएं निःसंकोच लिखकर डाल सकें।

समाधान की प्रक्रिया (अगले एक माह मे)

सभी प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। प्रत्येक आवेदन को एक विशिष्ट कोड के साथ पावती प्रदान की जाएगी। संबंधित विभागों को आवेदन ऑनलाइन व भौतिक रूप से भेजे जाएंगे और एक माह के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। समाधान शिविर (5 मई – 31 मई 2025): प्रत्येक 6 से 15 पंचायतों के मध्य समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। शेष आवेदनों का समाधान एक माह के भीतर पूरा किया जाएगा। नगरीय निकायों में भी इसी प्रकार के शिविर आयोजित होंगे। बैठक में अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, जिले के सभी एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसेवा को समर्पित यह प्रयास बनेगा ऐतिहासिक : 

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने और सुशासन तिहार को जिले में नागरिकों के विश्वास को मजबूत करने का एक सफल और ऐतिहासिक अवसर बनाने का आह्वान किया। उन्होंने सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। प्रत्येक समाधान शिविर में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहीमूलक योजनाओं के फॉर्म वितरित किए जाएंगे। खंडस्तरीय प्रभारी अधिकारी, अनुभाग, विकासखंड तथा जिला स्तर के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेंगे। साथ ही जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।“सुशासन तिहार 2025” के माध्यम से अधिकारी आमजन की समस्याओं का समाधान तत्परता से करेंगे।