Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़इस IPS ने डेपुटेशन के लिए लगाई PHQ में अर्जी...कहा मां की...

इस IPS ने डेपुटेशन के लिए लगाई PHQ में अर्जी…कहा मां की देखरेख के लिए जाना चाहता हूँ यूपी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के एक होनहार आईपीएस ने डेपुटेशन के लिए पी एच क्यू में अर्जी लगाई है। उन्होंने अर्जी में अपने मां के देखरेख की बात कहते हुए यूपी जाने की बात कही है। उनके मां के प्रति लगाव को देखते हुए आईपीएस लॉबी जमकर सराहना हो रही है।

बता दें कि सूबे में हावी हो रहे राजनीतिक समीकरण की वजह से इंटेलिजेंट अधिकारियो का मोह भंग हो रहा है। यही वजह है कि सूबे से कई होनहार आईपीएस डेपुटेशन में जाने की मंशा बना रहे है। उत्तर प्रदेश मूल के जितेंद्र शुक्ला ने प्रतिनियुक्ति पर जाने की अर्जी पुलिस हेड क्वार्टर में लगाया है । उन्होंने अपने अर्जी में पारिवारिक कारणो का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी माँ अकेली हैं और देखरेख के लिए उनका होना जरुरी है। सात बरस पहले जनवरी 15 में छत्तीसगढ पहुँचे IPS जितेंद्र शुक्ला सुकमा नारायणपुर महासमुंद और राजनांदगाँव के कप्तान रह चुके हैं। सुकमा में बतौर कप्तान जितेंद्र शुक्ला की तकरार मंत्री कवासी लखमा से हुई थी. मंत्री के टीआई का ट्रांसफ़र किए जाने वाले पत्र के जवाब में जितेंद्र शुक्ला ने पत्र लिखकर मंत्री की बात को ख़ारिज कर दिया था। इसके बाद वे महासमुंद और राजनांदगाँव में कप्तान रहे. वे पहले कवर्धा और इस वक्त नारायणपुर में 16 वीं बटालियन के सीओ के रुप में पदस्थ हैं।जितेंद्र शुक्ला पुलिस पब्लिक स्कुल के प्रबंधक भी है जहां लगभग 900 बच्चे अध्यनरत हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments