जांजगीर।जाज्वल्य जनशक्ति सोसायटी ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती को स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ कर भीमा तालाब परिसर की साफ सफाई कर लोगो को अपने आस पास गंदगी न करने की अपील किया वही इस अवसर पर पर्यावरण प्रदूषण में नियंत्रण के लिए शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जांजगीर में वृक्षारोपण किया गया।


इस अवसर पर जाज्वल्य जनशक्ति सोसायटी के अध्यक्ष सुश्री मनोरमा पाटेकर ने महात्मा गांधी के विचारों को बताया उन्होंने कहा कि गांधी जी सिर्फ बाहरी स्वच्छता यानी घर, पास-पड़ोस आदि के ही पक्षधर नहीं थे, बल्कि मन की स्वच्छता के भी प्रबल पक्षधर थे। उनका यह मानना था कि यदि मन और पड़ोस स्वच्छ नहीं होगा, तो अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार विचार आना असंभव है। आंतरिक स्वच्छता को वह वाह्य स्वच्छता के लिए आवश्यक मानते थे। उन्होंने नगर एवं देश के नागरिकों से अपील कि अपने घर को ही स्वक्ष रख कर बाहर मुहल्ले को गंदी न करे, कूड़े दान का उपयोग करने एवं कचड़ों को एक निश्चित स्थान पर ही डाले ताकि हमारा देश स्वक्ष हो और 2 अक्टूबर 2014 से चल रहे स्वच्छ भारत अभियान में जुड़ कर योगदान दिया ताकि स्वच्छ भारत अभियान का लक्ष्य पूरा हो सके। कार्यक्रम में शिव शंकर यादव, सावन पाटेकर, पॉलिटेक्निक के छात्राएं एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2