पुणे। महाराष्ट्र के पुणे से सटे पिंपरी चिंचवाड़ में एक बिल्ली की वजह से 8 घंटे तक बिजली गुल रही और इससे तकरीबन 100 करोड़ का नुकसान हुआ है। यह बिल्ली पिंपरी चिंचवाड़ के महापरेशन पावर ट्रांसफार्मर के अंदर फंस गई थी, जिसके कारण 8 घंटे तक पॉवरकट करना पड़ा।
बता दें कि पिंपरी देश का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल हब माना जाता है। कई बड़ी इंडस्ट्रियल कंपनियां इस इलाके के MIDC में स्थित हैं। करीब 7500 प्रोडक्शन यूनिट पिंपरी चिंचवाड़ महानगर निगम क्षेत्र में मौजूद हैं। ऐसे में पावर कट की वजह से ज्यादातर यूनिट्स में 8 घंटे तक प्रोडक्शन लगभग ठप रहा।
अनुमान है कि उद्योग जगत को इससे 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। हालांकि बिजली के झटके से बिल्ली की मौत हो गई, लेकिन उसे बाहर निकालकर बिजली फिर से चालू करने में महापरेशन अधिकारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।