यूपी।कानपुर में विकास दुबे एनकाउंटर में शामिल रहे दरोगा की जहर खाने से हुई मौत मामले में एक महिला कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. दरोगा की पत्नी पूनम सिंह ने फजलगंज थाने की महिला कांस्टेबल पर आत्महत्या के लिए उसकाने की एफआईआर दर्ज कराई है.
10 नवंबर को जहर खाया था
गौरतलब है कि दरोगा अनूप सिंह ने 10 नवंबर को जहर खा लिया था. इसके बाद उसे रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां 14 नवंबर को उसकी मौत हो गई थी.
महिला सिपाही पति पर बना रही थी दबाव
अनूप की पत्नी पूनम सिंह का कहना है, “फजलगंज में तैनाती के समय महिला सिपाही से उनके पति के संबंध हो गए थे. महिला उन पर शादी करने का दबाव बना रही थी. इसी से परेशान होकर उन्होंने जहर खाया लिया”.
जांच महिला एसीपी को सौंपी गई
बता दें कि दरोगा अनूप सिंह सस्पेंड चल रहे थे. एफआईआर दर्ज होने के बाद कानपुर कमिश्नर बीपी जोगदंड ने महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही मामले की जांच एक महिला एसीपी को सौंपी गई है.
सिपाही के कई वीडियो वायरल हुए हैं
महिला सिपाही सुर्खियों में रहती है. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर करती है. इसको लेकर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि महिला सिपाही के कई वीडियो वायरल हुए हैं. उनका संज्ञान लिया गया है.