सिरोही: कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बीच ‘जुबानी जंग’ चल रही है। सचिन पयालट ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री के सलाहकार और सिरोही के निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने गुरुवार को सचिन पायलट पर जमकर हमला बोला। विधायक संयम लोढ़ा ने सचिन पायलट पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब पायलट को उप मुख्यमंत्री बनाया गया था, तब भी वो रूठ गए थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा में एक पीतल का गेट है। उस गेट से सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन लोग आते हैं।उस गेट से जाने के लिए पहले सचिन पायलट रूठ गए। फिर सचिवालय की बात आई तो जिद्द पकड़ कर बैठ गए कि मुख्यमंत्री कार्यालय में ही मेरा ऑफिस होगा। वो हो नहीं सकता था तो फिर रूठ गए। फिर उपमुख्यमंत्री से हट गए तो जो सरकारी बंगला मिला, वो अब तक खाली नहीं किया। उपमुख्यमंत्री के पद से हटने के बाद सीनियरटी नहीं होने के बाद भी आगे की सीट ली।

नाखून कटवा’ कर शहीद बनना चाहते पायलट: सीएम के सलाहकार
संयम लोढ़ा ने कहा कि वसुंधरा राजे के शासन काल के भ्रष्टाचार के जिन मुद्दों का जिक्र पायलट कर रहे है, उन्हें मैंने पूरे 5 साल उठाया। तब वो हमारे साथ खड़े नहीं हुए। पेपर लीक के मामले में भी हमारे साथ खड़े नहीं रहे। अब ‘नाखून कटवा’ कर सचिन पायलट शहीद बनना चाहते हैं। यह राजस्थान की जनता है। सब जानती है। चुनावी वर्ष में सब याद क्यों आता है। पायलट को पिछली सरकारों के घोटालों की याद क्यों आ रही है, सब अच्छी तरह जानते हैं।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2