ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फेसबुक पर दोस्ती-प्यार और धोखे की कहानी पुलिस के दरवाजे तक पहुंची है. शहर में 19 साल की छात्रा की सोशल मीडिया पर लड़के से दोस्ती हुई, बातचीत से होते हुए ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. आरोपी ने एक दिन लड़की को मिलने गेस्ट हाउस बुलाया. वह मिलने पहुंची तो बॉयफ्रेंड ने उसका रेप किया. लड़की ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उससे जल्द शादी करने का वादा किया और उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया. अब फेसबुक फ्रेंड शादी से मुकर गया है. पीड़ित छात्रा ने पड़ाव थाना में FIR दर्ज कराई है. फिलहाल आरोपी फरार है.
गौरतलब है कि सिकंदर कंपू इलाके में रहने वाली 19 साल की छात्रा ने पड़ाव थाना में अपने फेसबुक फ्रेंड के खिलाफ रेप की FIR कराई है. FIR में छात्रा ने बताया कि करीब ढाई साल पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती ग्वालियर के अमनदीप कुशवाह से हुई थी. छात्रा का आरोप है कि अमन ने बीती 8 जनवरी को पड़ाव इलाके के एक गेस्ट हाउस में उसके साथ रेप किया है. पीड़िता का कहना है कि फेसबुक पर अमन से दोस्ती होने के बाद उनकी मुलाकातें होने लगी. इस बीच अमनदीप ने उसके साथ शादी करने का वादा किया था. जल्द शादी करने का भरोसा दिलाकर अमन ने कई जगह ले जाकर उसके साथ रेप कर किया है. छात्रा का कहना है कि शादी के नाम पर अमन ने उसका बलात्कार किया और अब अमनदीप शादी से इंकार कर रहा है. लड़की ने अपने घर वालों को घटना बताई और उसके बाद पड़ाव थाने पहुंची.