Saturday, July 27, 2024
Homeदेशपुलिस ने जब्त किए 48.86 लाख, चुनाव के दौरान पैसों के साथ...

पुलिस ने जब्त किए 48.86 लाख, चुनाव के दौरान पैसों के साथ रखें ये डाक्यूमेंट्स

न्यूज डेस्क।यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान अगर 50 हजार से अधिक रूपए लेकर घर से निकल रहें हैं, तो कहीं भी- कभी भी, आपको रोक कर चैकिंग ली जा सकती है और रूपयों को जब्त किया जा सकता है. जहां आज अलीगढ़ में भी स्टेटिक मजिस्ट्रेट और फ्लाइंग स्क्वाड टीमों ने 48.86 लाख जब्त किए हैं.
50 हजार से अधिक नहीं ले जा सकते
विधानसभा चुनाव के दौरान धन प्रलोभन से कोई भी प्रत्याशी को बरगला नहीं सकता. चुनाव आयोग ने रकम लेकर चलने की सीमा तय कर दी गई है. कोई भी व्यक्ति बिना डाक्यूमेंट्स के 50 हजार से अधिक रकम लेकर नहीं चल सकता है. इसके लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट और फ्लाइंग स्क्वाड टीमें लगाई गई हैं. चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
ये डाक्यूमेंट्स साथ रखें, तो नो टेंशन
अगर कोई घर, कारखाने, कार्यालय, बैंक से 50 हजार या अधिक लेकर चलता है, तो उसे यह डाक्यूमेंट्स साथ रखने होंगे.

एटीएम से रपपए निकाली है, तो उसकी रसीद

अगर रसीद नहीं है, तो मोबाइल पर आयि मैसेज

बैंक से रूपए निकालने के बाद निकासी पत्रऔर पासबुक

किसी फर्म या कारोबारी से लेनदेन से संबंधित रकम है, तो रसीद या बिल

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments