नेशनल डेस्क।उन्नाव जिले में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस शनिवार सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। इसमें एक दरोगा के मोबाइल पर गेम खेलते वीडियो वायरल हो गया। इसको लेकर लोगों में खूब चर्चा रही। एसडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई कराने की बात कही।
बता दें कि सदर तहसील में एसडीएम नुपूर गोयल ने शिकायतें सुनीं। कुल 53 शिकायतें पहुंची, जिसमें मात्र सात का ही निस्तारण हो पाया। दरअसल, दरोगा जी यहीं मोबाइल पर ताश का गेम खेल रहे थे। लोग इसे पीड़ितों का मजाक उड़ाने के रूप में देख रहे हैं।
कई लोग पहुंचे, समस्याओं के निराकरण का आश्वासन
संपूर्ण तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे सीडीओ ऋषिराज के पास पहुंची नेवलगंज की 80 वर्षीय वृद्धा रामप्यारी ने बेटे बहू पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। वृद्धा ने बेटे बहू पर आए दिन गालीगलौज करने और खाना न देने की बात कही।
साथ ही खुद का पेट भरने के लिए मांगकर खाने की जानकारी देकर न्याय की गुहार लगाई। सीडीओ ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं, शिकायतें सुन रहे सीडीओ व एसपी सिद्धाथशंकर मीना के पास माखी थानाक्षेत्र भदेमू गांव निवासी जीतपाल पहुंचे।
लेखपाल और प्रधान मिले हुए हैं
अधिकारियों को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि पड़ोसी ने जबरन घर के पास की जमीन को कब्जा कर रखा है। दस बार से अधिक तहसील दिवस में प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगा चुका है, लेकिन मौके पर जांच करने अधिकारी नहीं गए। लेखपाल पर आरोप लगाया कि वह प्रधान से मिले हुए हैं।
हर बार लगती है गलत रिपोर्ट
इसलिए हर बार प्रधान से मिलकर गलत रिपोर्ट लगा देते हैं। तहसील प्रशासन लेखपाल की ही रिपोर्ट को सही मान लेता है। पूर्व में एसडीएम ने कानूनगो से रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन कानूनगो मौके पर जाने की जहमत नहीं उठा सके। शिकायतों से खुन्नस खाकर पड़ोसी आए दिन मारपीट की घटनाएं करने पर आमादा हो जाते हैं।
अधिक बिल, नोटिस जैसे मामले भी छाए
अक्सर उसकी बूढ़ी मां को मारते पीटते हैं। इस पर एसपी ने माखी इंस्पेक्टर को फोन कर आरोपियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा अधिक बिल, नोटिस, अधिक मीटर रीडिंग सहित अन्य मामले छाए रहे।कुल 185 शिकायतीपत्र पहुंचे। जिसमें पुलिस के 31, राजस्व के 77, विकास के 37 व अन्य 40 मामले आए। मौके पर तीन मामलों का निस्तारण हो सका।