Friday, March 29, 2024
HomeपुलिसVIDEO: यातायात की पाठशाला: SP ने किया ट्वीट वीडियो के माध्यम से...

VIDEO: यातायात की पाठशाला: SP ने किया ट्वीट वीडियो के माध्यम से दिया जा रहा संदेश..एक टेस्ट पास करने पर जुर्माना माफ, नही तो फिर से क्लास…

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस अनोखे अंदाज में यातायात नियमो की पाठशाला लगा रही गई। ट्रैफिक रुल को फॉलो कराने के लिए चौक चौराहों में लग रहे पाठशाला पर एसपी संतोष सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है ट्रैफिक नियम के उल्लंघन पर @PoliceBilaspur द्वारा जुर्माना की जगह लगाई जा रही है, “यातायात की पाठशाला”। चौक-चौराहे पर आधे घंटे की क्लास में ट्रैफिक-सेंस व नियमों के अनदेखी के दुष्परिणामों के वीडियो भी दिखाया जा रहा। उसके बाद एक टेस्ट, पास करने पर जुर्माना माफ, नहीं तो पुनः क्लास।

 

बता दें कि बिलासपुर पुलिस द्वारा अभिनव पहल करते हुए सड़क पर ट्रैफिक नियम के उल्लंघन पर जुर्माना की जगह लगाई जा रही है। इस कड़ी में यातायात की पाठशाला चौक चौराहों में लगाकर वाहन चलाने वालों को यातायात नियमो का पालन करने के लिए समझाइश दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौक-चौराहे पर नियमों का उल्लंघन करने वालों की वही आधे घंटे की क्लास में यातायात के संकेतकों, ट्रैफिक-सेंस की जानकारी व नियमों के अनदेखी के दुष्परिणामों के वीडियो भी दिखाया जा रहा है। उसके बाद एक मौखिक टेस्ट, पास करने पर जुर्माना नहीं लिया जा रहा, नहीं तो पुनः क्लास। यातायात जागरूकता की दिशा में इस एक नई पहल से संदेश दिया जा रहा हैं की आओ हम सब मिल कर जिम्मेदार नागरिक बनें। यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित सफर का आनंद उठाएं।

 

देखे VIDEO

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments