फेसबुक वाली ‘लड़की’ के प्यार में 28 करोड़ की ड्रग्स ले आया, पकड़ा गया तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

287

प्यार में आदमी क्या नहीं करता… कुछ लोग मोहब्बत में चांद-तारे तोड़ने की बात करते हैं, तो कुछ ताजमहल बनवाने की,लेकिन एक जनाब प्यार में स्मगलिंग करने चल दिए। जब पकड़े गए, तो उनके प्यार के परखच्चे उड़ गए! दरअसल, जिस महिला के इश्क में बंदे ने यह अपराध किया, वह असल में एक लड़का निकला। रिपोर्ट के अनुसार, 9 जनवरी को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम वालों ने एक शख्स को 28.1 करोड़ की कोकीन (Cocaine) के साथ पकड़ा, जिसने कपड़े के बैग में 2.81 किलो ड्रग्स छिपा रखी थी। वह इसे इथोपिया से लेकर मुंबई आया था। जब अधिकारियों ने शख्स से ड्रग तस्करी को लेकर पूछताछ की, तो ऐसे खुलासे हुए कि मामला चर्चा का विषय बन गया।
भारतीय आसानी से हनी ट्रैप हो जाते हैं?

न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ ने 10 जनवरी को एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि एयरपोर्ट कस्टम ने सोमवार को एक शख्स को पकड़ा, जिसके बैग से 2.81 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई। कोकीन की कीमत 28.1 करोड़ रुपये है। जांच में पता चला कि बंदा सोशल मीडिया पर मिले किसी व्यक्ति के कहने पर ड्रग्स तस्करी में शामिल हुआ था। इस स्मग्लिंग का हिस्सा बनाने के लिए उसे हनी ट्रैप किया गया था। वीडियो को अबतक 45 हजार से ज्यादा लाइक्स और करीब पांच सौ लाइक्स मिल चुके हैं। तमाम यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है। कुछ ने लिखा कि इंडिया वाले इतनी आसानी से हनी ट्रैप कैसे हो जाते हैं? इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? कमेंट सेक्शन में लिखें।

जिसे समझा था लड़की, वो लड़का निकला

रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जब कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बंदे से पूछताछ की तो उसने कहा कि ‘पहले मुझे मेरे प्यार से मिला दो, तो सब बता दूंगा।’ अधिकारियों ने उस विदेशी महिला के बारे में पता लगाया जिससे शख्स बातें करता था, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। असल में, जिस विदेशी महिला से वह बात कर रहा था, वो एक लड़का था… जो आवाज बदलने वाले सॉफ्टवेयर की मदद से उसे बेवकूफ बना रहा था।

फेसबुक पर आई रिक्वेस्ट, हो गया प्यार

 

इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि एक कथित महिला ने फेसबुक पर शख्स से कॉन्टेक्ट किया था। उसे नौकरी का झांसा दिया गया। हालांकि, बाद में महिला से उसकी बातचीत होने लगी। शख्स ने कहा कि फेसबुक पर उसे एक रिक्वेस्ट आई थी, जिसके प्रोफाइल फोटो में एक विदेशी महिला की तस्वीर लगी थी। उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली, और महिला से उसकी बात होने लगी, फिर उसे महिला से प्यार हो गया।