Saturday, July 27, 2024
Homeदेशबहुत ही तेज दिमाग के होते हैं ऐसे बच्चे जिनका नाम इन...

बहुत ही तेज दिमाग के होते हैं ऐसे बच्चे जिनका नाम इन अक्षर से होता है शुरू

नई दिल्ली। Lucky Name Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नाम के पहले अक्षर से किसी भी व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। साथ ही हर व्यक्ति का नाम व्यक्तित्व अलग- अलग होता है। किसी इंसान में कोई गुण होता है तो किसी में कुछ। आज हम बात करने जा रहे हैं ऐसे बच्चों के बारे में जो पढ़ाई- लिखाई में आगे रहते हैं। इनका दिमाग बहुत तेज होता है। इन्हें सरकारी नौकरी मिलने के प्रबल आसार रहते हैं। क्योंकि ये मेहनती और जिद्दी स्वभाव के भी होते हैं। अगर ये किसी चीज के पीछे पड़ जाएं, तो उसे हासिल करके ही दम लेते हैं। आइए जानते हैं इन बच्चों के बारे में…

P नाम वाले बच्चे:

जिन बच्चों का नाम P अक्षर से शुरू होता है। ये बुध देव के प्रभाव से बहुत बुद्धिमान और प्रतिभाशाली होते हैं। इनकी हर जगह पर तारीफ होती है। इनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा होता है। ये एक बार जिस काम को करने की ठान लेते हैं उसमें सफलता हासिल करके ही दम लेते हैं। इनके अंदर जीतने का जुनून होता है। ये कम उम्र में ही सफलता की बुलंदियों पर पहुंच जाते हैं।

K नाम वाले बच्चे:

जिन बच्चों का नाम K अक्षर से शुरू होता है। वह बेहद तेज दिमाग के होते हैं। ये कम उम्र में ही अपने करियर का चुनाव कर लेते हैं। कार्यस्थल में इनकी बुद्धिमानी की काफी तारीफ होती है। ये सही समय पर सही निर्णय लेने में माहिर माने जाते हैं। ये हर समय कुछ न कुछ सीखने का प्रयास करते हैं। इन्हें हर विषय की जानकारी रखना काफी पसंद होता है। इनकी एकाग्र शक्ति काफी अच्छी होती है। लेकिन इन्हें प्रोत्साहन की काफी आवश्यकता होती है। (यह भी पढ़ें)- ग्रहों के राजकुमार और व्यापार के दाता बुध हुए उदय, इन 4 राशि वालों के शुरू हो रहे अच्छे दिन, धनलाभ के भी प्रबल योग

A नाम वाले बच्चे:
जिन बच्चों का नाम A अक्षर से शुरू होता है। यह बच्चे बातूनी होते हैं. इनसें तर्क वितर्क करने में कोई जीत नहीं सकता। ये भाग्यशाली होते हैं और जिस काम में हाथ डालते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। इन्हें किताबें पढ़ने का काफी शौक होता है। ये कम उम्र में ही अपने करियर का चुनाव कर लेते हैं। कार्यस्थल में इनकी बुद्धिमानी की काफी तारीफ होती है। ये सही समय पर सही निर्णय लेने में माहिर माने जाते हैं। मंगल देव के प्रभाव से ये बच्चे साहसी और निडर भी होते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments