न्यूज डेस्क। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को एक बदमाश चाकू लेकर निजी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में घुसा. इसके बाद खुलेआम कर्मचारियों को धमकाने लगा. यह देखकर आस-पास भीड़ इकट्ठा हो गई.

मौके पर मौजूद लोग डरते हुए बदमाश को समझाने की कोशिश करने लगे और बदमाश हर किसी को खुलेआम धमकाता रहा. वह कंपनी का चैनल बंद कराने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बदमाश खुदको बादशाह ठाकुर बता रहा है. बोल रहा है कि उस पर 6 मर्डर के आरोप हैं. जैसे ही यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया पुलिस ने नाकेबांदी कर उसे पकड़ लिया और थाने ले गई.
यही नहीं, पुलिस ने थाने लाकर उससे उठक-बैठक लगवाई और बदमाश कान पकड़कर माफी मांगता रहा. दूसरे वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह वह पुलिस से कह रहा है कि आगे से ऐसा नहीं करूंगा.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह फाइनेंस कंपनी में किस इरादे से गया था.

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2