बालको प्रबंधन के खिलाफ BMS ने किया प्रदर्शन… स्थानीय मजदूरों को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग…

0
256

कोरबा। बालको प्रबंधन के मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ ने प्रदर्शन किया है। आंदोलन में उपस्थित नेताओ ने बालको में नौकरी के लिए स्थानीय लोगो को रोजगार देने की मांग की है।


बता दें कि बालको प्रबंधन की मनमानी एवं गैरजिम्मेदारी रवैया के विरोध में बालको कर्मचारी संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के तत्वाधान में आज शाम पांच बजे आजाद चौक परसाभाठा बालको में सांकेतिक आम सभा का आयोजन किया। जिसमें भारतीय मजदूर संघ के उद्योग प्रभारी श्री राधेश्याम जायसवाल, निगम प्रतिपक्ष नेता हितानंत अग्रवाल के अलावा अन्य उद्योगों से भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी शामिल रहे। उपस्थित उद्योग प्रभारी एवं नेता प्रतिपक्ष सभी सदस्यों ने एक आवाज में बालको प्रबंधन को आगाह किया कि उद्योग में बाहरी भर्ती बंद किया जाये एवं स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाए, कर्मचारियों की छंटनी एवं बेवजह निलंबित करना बंद करे, दुर्घटना से बचाव हेतु ड्यूटी टाईम पर भारी वाहनों पर रोक लगाई जाए, सड़क की खस्ता हालत एवं प्रदुषण पर रोक लगाने के लिए प्रबंधन उचित कार्यवाही करे । साथ ही साथ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी समस्या का हल एकजुटता से ही संभव है। उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल ने अपने अंदाज में प्रबंधन को आगाह किया कि यदि प्रबंधन कर्मचारियों की मांगों पर विचार नहीं करता है तो आगे सड़क की लड़ाई लड़ी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन महासचिव हरीश सोनवानी एवं अध्यक्षता राम लाल चंद्रा अन्य वक्ताओं द्वारा बालको से संबंधित समस्याओं को जनता के सामने रखा गया। उक्त अवसर पर राधेश्याम जयसवाल हितानंत अग्रवाल ,सुरेंदर शर्मा , अनिल दुबे , टी आ जयसवाल , आशीष कुम्भकार , प्रभात शुक्ला , अनिल वर्मा,माखन वर्मा ,लेखराज मरावी, प्रशांत शेंडे, मुकेश ठाकुर , मनीष डिक्ससेना अन्य कार्यकर्ता गण एवं नगरवासी उपस्थित रहे।