रायपुर।छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली के मुद्दे पर बुधवार को भाजपा ने विधानसभा का घेराव किया। इस विरोध को देखते हुए विधानसभा के पास बैरिकेडिंग की गई थी। लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए बैरिकेडिंग तोड़ दी।
#WATCH | Police use water cannon, fire tear gas shells against BJP workers gathered outside Chhattisgarh Assembly in Raipur demanding houses for the poor under PMAY in the state. Police have detained some protestors pic.twitter.com/l20bAb1DzE
— ANI (@ANI) March 15, 2023
इसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और आंसू गैस के गोले भी दागे। पुलिस ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत 500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। सभी को पुलिस लाइन ले जाया गया है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस शासन की दिखी बर्बरता, जहां जीवन का कोई मोल नहीं है।
बम के गोले दागती कायर भूपेश सरकार ने सोचा होगा कि हम डरे होंगे, पर हौसले अभी बाकी हैं। जब-जब जनता के हित की बात आएगी, हम संघर्ष करेंगे।#मोर_आवास_मोर_अधिकार pic.twitter.com/Mzrqz19FEf
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 15, 2023
तुगलकी सरकार उखाड़ फेंकेगी जनता
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा और जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी। जनता भूपेश बघेल और उनकी सरकार के खिलाफ है। जनता डरने वाली नहीं है। यह ‘तुगलकी’ सरकार उखाड़ी जाएगी।
कांग्रेस शासन के कारण नहीं मिले आवास
भाजपा का दावा है कि प्रदेश के 16 लाख परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हैं। कांग्रेस सरकार के कारण उन्हें आवास नहीं मिला है। चार लाख से अधिक शहरी परिवारों को प्रधानमंत्री आवास से वंचित रखा गया है।
भूपेश बघेल बोले- हमने भाजपा से ज्यादा दिया मकान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा विधानसभा का घेराव कर रही है। लेकिन बता दूं कि सरकार पहले से ही सभी पात्र लोगों को आवास दिलाने के लिए कार्ययोजना बनाकर काम कर रही है। इस साल 11 लाख से अधिक मकान अभी तक स्वीकृत किए गए हैं, जो भाजपा शासन से अधिक है।