The duniyadari news प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय सवयंसेवक संघ के स्थापना दिवस एवं विजयदशमी के पावन पर्व में शक्ति पूजन दीपका नगर में किया गया।
भारत माता की पूजा अर्चना कर दीपका नगर के समलाई मंदिर के सामने मंच में शस्त्र पूजन किया गया।डॉ केशव बलि हेडगेवारजी के जीवन पर प्रकाश डाला गया।डॉ हेडगेवारजी ने संघ की स्थापना की विचार किया था, इस दिशा में लगातार काम करने के साथ सफलता प्राप्त की और विश्व का सबसे बड़ा बड़ा संगठन के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को दर्जा प्राप्त है।
इस अवसर पर नगर संपर्क प्रमुख संजय अग्रवाल जी,भाजयुमो प्रदेश मंत्री राजेश यादव, दिग्विजेन्द्र पाण्डेय, रोहित जायसवाल पार्षद, राजू प्रजापति किसान मोर्चा अध्यक्ष,जगन्नाथ तिवारी, हनुमान सिंह गौटिया, मनोहर दास, झड़ी दास, अविनाश तिवारी सहित आदि पूजन कार्यक्रम में शामिल रहे।