वादा कर के भूल गए निगम के अफसर, वार्ड विकास के मुद्दे पर भूख हड़ताल करेंगे कोसाबाड़ी पार्षद अजय

0
462

0 वार्ड 32 के पार्षद अजय कुमार गोड़ ने आयुक्त को लिखा पत्र, नगर निगम कार्यालय साकेत के सामने 25 से भूख हड़ताल पर बैठेंगे

कोरबा। वार्ड 32 कोसाबाडी के पार्षद अजय कुमार गोड़ 25 सितंबर से भूख हड़ताल करेंगे। उनका कहना है कि वार्ड के विकास के लिए मिलने वाली पार्षद निधि 3 साल से लम्बित है। सड़क नाली समेत अनेक कार्य बार बार अवगत कराए जाने के बाद भी नहीं कराए गए। इन बातों को लेकर आंदोलन करना पड़ा, जिसके बाद नगर निगम के जोन अफसर ने जल्द कार्यों को शुरू करने का वादा किया। वह वादा भी अधूरा है। इसलिए अब वे वार्ड के विकास के मुद्दे पर निगम प्रशासन की अनदेखी का भूख हड़ताल के जरिए विरोध प्रदर्शित करेंगे।

इस संबंध में नगर निगम की आयुक्त को पत्र लिखते हुए पार्षद अजय कुमार ने बताया कि कोसाबाड़ी जोन प्रभारी द्वारा विकास कार्य के वादा खिलाफी की गई। वार्ड की समस्या को लेकर 5 जुलाई को कोसाबाड़ी जोन में उनके नेतृत्व में आंदोलन एवं घेराव किया गया था। कोसाबाड़ी जोन प्रभारी के आश्वासन पर दोपहर 2 बजे के बाद आन्दोलन एवं घेराव को स्थगित कर दिया गया था। अधिकारियों ने कहा था कि आपके वार्ड के बड़े बड़े काम को शासन ने प्रस्ताव बनाकर भेज दिया जायेगा और छोटे कामो को मरम्मत संधारण मद से पंद्रह से तीस दिन के भीतर टेण्डर लगाकर कार्य प्रारंभ करवा देंगे। इसके बाद 21 अगस्त को फिर लिखित में शिकायत करने पर भी मरम्मत संधारण मद का एक भी टेण्डर नहीं लगा और न ही कोसाबाड़ी जोन प्रभारी द्वारा कोई भी जवाब नहीं दिया जा रहा है। पार्षद का कहना है कि अगर मेरे वार्ड में कम से कम चार संधारण मद का टेण्डर नही लगेगा तो, वे 25 सितंबर को नगर निगम के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। उन्होंने आयुक्त से आग्रह किया है कि उनकी मांगो को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जन समस्याओं का निराकरण किया जाए। अन्यथा मांगो के पूरा नहीं होने पर वे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।

इन मांगों के अधूरे होने पर नाराजगी

पार्षद अजय कुमार ने 5 जुलाई को जो मांगें रखीं थीं, उनमें तीन वर्ष के कार्यकाल की पार्षद निधि को जल्द से जल्द किया जाये। रिस्दी, डिंगापुर, सतनाम नगर, बैगिनडभार, सिंगापुर में जर्जर नाली एवं जर्जर सीसी रोड मरम्मत किया जाए।रिस्दी, डिंगापुर, सतनाम नगर, बैगिनडमार, सिंगापुर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बरसात के दिनों में कच्ची सड़के एवं कच्चे नाली दलदली होने के कारण आमजनो को परेशानी हो रही है, नया सीसी रोड़ एवं नया नाली निर्माण किया जाये। रिस्दी, डिंगापुर के जर्जर डामरीकरण को मरम्मत, साधारण मद से किया जाए। जर्जर सामुदायिक भवन को मरम्मत, साधारण मद से किया जाये। जर्जर आंगनबाड़ी भवन को मरम्मत, साधारण मद से किया जाये एवं दो नया आंगनबाड़ी, रिस्दी, डिंगापुर, सतनाम नगर, बैगिनडभार, सिंगापुर, हाउसिंग बोर्ड में स्ट्रीट लाईट लगाया जाए। जल आवर्धन योजना के तहत वार्ड में लगभग तीन किलोमीटर पाईप लाईन बिछाया जाए एवं घर-घर नया कनेक्शन, रिस्दी, डिंगापुर प्राथमिक शाला एवं माध्यमिल शाला भवनों का मरम्मत किया जाये एवं रिस्दी में नया प्राथमिक शाला भवन निर्माण, वार्ड क्र. 32 सामुदायिक भवन का निर्माण, शवदाह गृह मंच का निर्माण शामिल हैं।