वॉर्नर की 92 रन की पारी के बाद ट्रोल हुईं हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन, फैंस बोले- छोटी बच्ची हो क्या

0
254

न्यूज डेस्क।आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर पांचवीं जीत हासिल कर ली है। इस सीजन के 50वें मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। इसके जवाब में दिल्ली की टीम सिर्फ 186 रन बना पाई और 21 रन से यह मैच हार गई। दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 58 गेंद में नाबाद 92 रन बनाए। उन्होंने इस पारी के साथ ही अपनी पुरानी टीम हैदराबाद से बदला पूरा कर लिया। पिछले सीजन में खराब फॉर्म के बाद वॉर्नर से हैदराबाद की कप्तानी छीन ली गई थी और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।

मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रीटेन भी नहीं किया गया। अब वॉर्नर ने दिल्ली के लिए आठ मैच में चार अर्धशतक लगाए हैं। वो ऑरेंज कैप की रेस में भी शामिल हैं। हैदराबाद के खिलाफ वॉर्नर की मैच जिताऊ पारी के बाद सनराइजर्स की मालकिन काव्या मारन सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। वॉर्नर को रीटेन न करने के लिए फैंस जमकर उनका मजाक बना रहे हैं।
चौथे विकेट के लिए 122 रन जोड़े
वॉर्नर ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में रोवमन पॉवेल के साथ चौथे विकेट लिए 122 रन की नाबाद साझेदारी की और अपनी टीम का स्कोर 207 तक ले गए। इस दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में 89वां अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही वो वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गोल को पछाड़कर टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। गेल ने टी20 में 88 अर्धशतक लगाए हैं। इस मामले में विराट कोहली 77 अर्धशतक के साथ तीसरे और एरोन फिंच 70 अर्धशतक के साथ चौथे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 69 अर्धशतक लगाए हैं।