आज श्री बाबा महाकाल की निकलेगी दूसरी शाही सवारी ,350 नव प्रशिक्षण जवान भव्यता प्रदान करेंगे

0
35

The duniyadari उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक दक्षिणमुखी भगवान श्री महाकालेश्वर की सावन माह के दूसरे सोमवार को आज दूसरी शाही सवारी निकलेगी। भगवान महाकालेश्वर चंद्रमौलेश्वर के रूप में पालकी में और हाथी पर मनमहेश के रूप में विराजित होकर अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

बाबा महाकाल की सवारी को पुलिस ब्रास बैंड के 350 नव प्रशिक्षित जवान और अधिक भव्यता प्रदान करेंगे। बैंड के द्वारा प्रस्तुत मधुर धुनों से सवारी में उत्साह, उमंग और आकर्षण कई गुना बढ़ जायेगा। मध्यप्रदेश की सभी पुलिस इकाइयों में पुलिस के जवानों को 6 माह का प्रशिक्षण दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस बैंड द्वारा क्षिप्रा तट पर पूजन के समय दत्त अखाड़ा घाट पर भी विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।

आपको बता दें कि, हर साल बाबा की शाही सवारी सावन सोमवार को निकाली जाती है। इस वर्ष पहली सवारी जहां 22 जुलाई को निकाली गई। बाबा महाकाल पांच बार अपने भक्तों का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे। दूसरी सवारी आज 29 जुलाई, तीसरी सवारी 5 अगस्त, चौथी सवारी 12 अगस्त और पांचवी सवारी 19 अगस्त को निकलेगी।