एक्सीडेंट या साजिश? सुल्तानपुरी हॉरर केस पर दिल्ली पुलिस की थ्योरी, प्रत्यक्षदर्शी के खुलासे और परिवार के आरोप

289

दिल्ली । कंझावला कांड ने देश को झकझोर कर रख दिया है. कंझावला कांड पर पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों की कहानियों में जमीन-आसमान का अंतर है. दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले को रोड एक्सीडेंट (Road Accident) बता रही है, जबकि लोगों को इसमें रेप के बाद हत्या (Murder) की आशंका नजर आ रही है. पुलिस ने इस केस में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. कोर्ट में पुलिस ने 5 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन 3 दिन की रिमांड मिली है. ऐसे में पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ करके कई राज खंगालने की कोशिश करेगी.