The Duniyadari : कोरबा। एसईसीएल की गेवरा परियोजना में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे साइडिंग परिसर में कार्यरत निजी कंपनी एम/एस एसीबी का एक लोडर ऑपरेटर कोयला मालगाड़ी में भरने का काम कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन के अचानक चल पड़ने से लोडर उसकी चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑपरेटर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना करीब सुबह 9 बजे की है। कोयला लोड करते समय ऑपरेटर लोडर को पीछे ले जा रहा था, तभी वह अनजाने में ट्रैक के काफी करीब पहुँच गया। उसी वक्त ट्रेन की मूवमेंट शुरू हुई और लोडर टकरा गया। टक्कर में मशीन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चालक अंदर ही फँस गया।
सूचना मिलते ही गेवरा प्रबंधन, पुलिस और सुरक्षा टीम मौके पर पहुँची। काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे के बाद कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने सुरक्षा इंतज़ामों में लापरवाही का आरोप लगाते हुए रेल साइडिंग क्षेत्र में संकेतक व्यवस्था और निगरानी बढ़ाने की मांग की है। वहीं, परियोजना प्रबंधन ने घटना की जांच के आदेश जारी किए हैं और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की बात कही है।














