कानपुर। कानपुर हिंसा (Kanpur violence) मामले में यूपी पुलिस द्वारा दंगाईयों के पोस्टर (poster released) जारी करने के बाद एक आरोपी ने पुलिस से सामने सरेंडर (one accused surrenders) कर दिया है। इस मामले में आज 12 और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 50 हो गई है। जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है।
पुलिस ने बाजार बंद की अपील करने वाले पर्चे छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस (operator of the printing press who printed the pamphlet is in custody) के मालिक को भी हिरासत में लिया है। फिलहाल उससे नजीराबाद पुलिस थाने में पूछताछ हो रही है।
पुलिस ने 8 फेसबुक और ट्विटर यूजर्स को भी अरेस्ट कर लिया है, जिन्होंने कानपुर से जुड़े मसले आपत्तिजनक ट्वीट किए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिेए उन लोगों की पहचान की है, जो पत्थरबाजी और हिंसा में शामिल थे।
बता दें कि कानपुर पुलिस ने दो दिन पहले हिंसा के 40 आरोपियों के पोस्टर चौराहों पर लगाए थे। इसके साथ ही पुलिस ने चेतावनी दी थी कि इन लोगों को सरेंडर करना होगा और यदि वे पुलिस के समक्ष पेश नहीं होते हैं तो फिर उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा सकता है। इस हिंसा में 20 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे।













