- The Duniyadari : कोरबा/हरदी बाजार। एसईसीएल की दीपका खदान के विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण का सर्वे मंगलवार से शुरू हो गया है। प्रशासन और खदान अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी हरदी बाजार पहुंचे।
स्थानीय दृश्य ऐसा था मानो पूरा क्षेत्र घेर लिया गया हो। ग्रामीणों ने सर्वे का विरोध करते हुए नाराजगी जताई और विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस की तैनाती के कारण वे कार्य में बाधा नहीं डाल सके। ग्रामीणों ने सर्वे टीम को नाराजगी जताते हुए विरोध स्वरूप बद्दुआएं दी, लेकिन टीम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।
सर्वे के दौरान सबसे पहले सरकारी भवनों और परिसंपत्तियों का मापन किया जा रहा है। स्थानीय लोग चिंतित हैं कि इस सर्वे और जमीन अधिग्रहण से उनकी जमीन और आजीविका प्रभावित हो सकती है। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और सर्वे कार्य जारी है।


























