खुद को खतरे में डाल हमें निष्पक्ष समाचारों से सजग करने वाले पत्रकारों को सम्मानित कर गर्व की अनुभति हो रही है: मनीष अग्रवाल

0
253

 

0 विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच दर्री-जमनीपाली-जैलगांव शाखा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर पत्रकारों को किया सम्मानित

कोरबा। अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर निष्पक्षता से समाचार प्रकाशित करने वाले पत्रकारों को सम्मानित कर बहुत ही गर्व की अनुभूति हो रही है। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। यह एक जोखिमभरा काम है। कई बार उनपर हमले होते हैं। इसके तमाम उदाहरण हैं। सच को सामने लाने और अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाने के लिए पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकते। उनकी आवाज को कोई ताकत न दबा सके, इसके लिए उन्हें स्वतंत्रता मिलना बहुत जरूरी है, तभी वे अपने काम को पूरी जिम्मेदारी से कर पाएंगे।
यह बातें विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच दर्री, जमनीपाली, जैलगांव शाखा के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने पत्रकारों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं। मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर पत्रकारों को सम्मानित किया। प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने आगे कहा कि कई बार पत्रकारिता करते हुए पत्रकारों पर हमले हो जाते हैं। इसके तमाम उदाहरण दुनियाभर में सामने आ चुके हैं। उनके लिए लिखने की पूरी आजादी के उद्देश्य के साथ हर साल 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। हमारी शाखा को देश में प्रथम स्थान पर पहुंचाने में क्षेत्र के पत्रकारों की अहम भूमिका रही है। आशा है आगे भी ऐसा ही सहयोग मिलता रहेगा। इस दौरान मायुंम दर्री जमनीपाली जैलगांव शाखा के अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।

युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति के थीम पर जुट मायुमं: अनिल द्विवेदी

इस दौरान दर्री प्रेस के अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने मायूंम दर्री जमनीपाली जैलगांव शाखा की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी कार्य का बीड़ा उठाने के लिए युवाओं का महत्वपूर्ण भूमिका रहता है। युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति के थीम पर मायुंम दर्री जमनीपाली जैलगांव शाखा का जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के ओर से मायूंम के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का धन्यवाद किया। इस सम्मान समारोह में प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली जैलगांव के पूर्व अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, एल्डरमैन आशीष अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष अंजय अग्रवाल,वर्तमान अध्यक्ष राकेश गोयल,सचिव सैम्पी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष मधुर अग्रवाल, उपाध्यक्ष अरुण केडिया, उपाध्यक्ष मयंक अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, सदस्य अक्षत अग्रवाल,सतीश अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल अमित अग्रवाल मौजूद रहे।