Friday, March 29, 2024
HomeदेशKarnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक में 'बजरंग बली' बनेंगे भाजपा के 'संकटमोचक',...

Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक में ‘बजरंग बली’ बनेंगे भाजपा के ‘संकटमोचक’, पीएम ने मूडबिद्री में बजरंग बली के जयकारे से की रैली की शुरुआत

नई दिल्ली/मूडबिद्री/रायपुर/जयपुर। Karnataka Assembly Elections 2023: जिन चुनावी रैलियों में कल तक ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे गुंजते थे, आज वहां बजरंग बली के जयकारों की गूंज है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में मात्र एक दिन में यह बड़ा बदलाव आया है।

इसकी शुरुआत आज पीएम मोदी ने मूडबिद्री में रैली को संबोधित करते हुए बजरंग बजी की जय के जयकारे के साथ की। पीएम ने कांग्रेस के लिए ‘रिवर्स गियर कांग्रेस’ नाम दिया और इसके कारण बताए। मोदी ने कहा, कांग्रेस विकास और शांति की दुश्मन है। हम सब आतंकवाद खत्म करना चाहते हैं, लेकिन रिवर्स गियर कांग्रेस राजस्थान में बम फोड़ने वालों को जेल से रिहा करती है, दुनिया भारत का गुणगान करती है, लेकिन रिवर्स गियर कांग्रेस विदेश में जाकर देश को बदनाम करती है।

बता दें कि करप्शन, आरक्षण, विकास से बढ़कर अब कर्नाटक चुनाव का प्रचार अभियान अब ‘बजरंग बली’ पर केंद्रित हो गया है। मंगलवार को कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी होने के बाद से चुनावी शोर में बजरंग बली के नारे सुनाई पड़ रहे हैं। कांग्रेस ने मेनिफेस्टो में नफरत फैलाने वाले बजरंग दल पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपनी रैली में बजरंग बली के जयकारे लगवाएं। साथ ही कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर कार्रवाई की बात को लेकर देश की सबसे पुरानी पार्टी को आड़े हाथों लिया। दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से भी पीएम मोदी के बयान पर पलटवार सामने आया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कर्नाटक में ‘संकटमोचक’ की कृपा किसपर बरसती है?

 

अपने घोषणा पत्र में क्या कहा है कांग्रेस ने

2 मई को कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी करते हुए कहा, हम मानते हैं कि कानून और संविधान पवित्र हैं और बजरंग दल, पीएफआई जैसे व्यक्तियों और संगठनों द्वारा या बहुसंख्यक या अल्पसंख्यक समुदायों के बीच शत्रुता या घृणा को बढ़ावा देने वाले अन्य लोगों द्वारा इसका उल्लंघन नहीं किया जा सकता। हम ऐसे किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगाने सहित कानून के अनुसार निर्णायक कार्रवाई करेंगे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments