‘ढाई साल तक एक करीबी ने किया मेरा यौन शोषण’, अभिनेत्री कुब्रा सैत ने किया चौंकाने वाला खुलासा

287

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स की स्टार कुब्रा सैत ने सीरीज में कुकू का रोल निभाया था। कुब्रा को इसी सीरीज की वजह से जाना जाता है। हाल ही में अभिनेत्री ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने अपनी किताब ‘ओपन बुक: नॉट कॉफी ए मेमॉयर’ में खुलासा किया है कि वह यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं। अभिनेत्री ने बताया कि महज 17 साल की उम्र में उनका यौन शोषण हुआ था। अभिनेत्री की ये बात सुनकर उनके फैंस एकदम चौंक गए हैं। अभिनेत्री के साथ ये हरकत उनके फैमिली फ्रेंड ने की थी, जिसके बारे में वह घर में भी न बता पाई थीं।

यौन उत्पीड़न के बारे में खुलासा करने के बाद अभिनेत्री उन सितारों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने मॉलेस्टेशन का दंश झेला है। अभिनेत्री ने अपनी किताब में लिखा कि पहले वह बंगलुरु में एक रेस्टोरेंट में जाती थीं। उस रेस्टोरेंट के मालिक से अभिनेत्री और उनके भाई की अच्छी दोस्ती हो गई थी। उस शख्स ने अभिनेत्री की मां की भी मदद की थी। अभिनेत्री ने कहा कि इसके तुरंत बाद ही उस शख्स ने कुब्रा के साथ यौन शोषण को अंजाम दिया था।

कुब्रा ने बताया कि उन्होंने ये बात अपनी मां से छिपायी थी क्योंकि उस शख्स ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। बाद में काफी साल के बाद अभिनेत्री ने अपनी मां को यह बात बताई कि कैसे वह शख्स उनकी नाक के नीचे कुब्रा के साथ गंदी हरकत कर रहा था। अपनी किताब में उन्होंने लिखा कि करीब ढाई साल तक उस शख्स ने अभिनेत्री का यौन शोषण किया था।कुब्रा कहती हैं कि उनको और उनके परिवार को इस बात का बिल्कुल एहसास नहीं था कि जिसे वह अपना समझ रही थीं, वह ऐसी हरकत करेगा। अभिनेत्री ने बताया कि वह शख्स उन्हें होटल में ले गया, जहां उसने कुब्रा को किस किया। उन्होंने बताया कि मैं समझ नहीं पा रही थी कि मेरे साथ क्या हो रहा है, लेकिन उस दौरान मैं अपनी वर्जिनिटी खो रही थी। उन्होंने कहा- ये मेरा शर्मनाक सीक्रेट है।