Friday, April 19, 2024
Homeकोरबातेज हुई विधानसभा निर्वाचन-2023 की तैयारी, शनिवार से शुरू होगी ईव्हीएम और...

तेज हुई विधानसभा निर्वाचन-2023 की तैयारी, शनिवार से शुरू होगी ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग

कोरबा। इसी साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियां रफ्तार पकड़ रही है। जिला प्रशासन सुविधा और संसाधनों को पैमानों के अनुरूप दुरुस्त करने जुट गया है। प्रशासनिक स्तर पर विभिन्न आवश्यक कार्यवाहियां तेज हो रही हैं। इसी कड़ी में ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों की जांच शुरू की जा रही है। मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग 10 जून 27 जून तक किया जाएगा और इस दौरान राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव प्रक्रिया की तैयारियां धीरे-धीरे जोर पकड़ रही हैं। जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण करने की दिशा में कदम दर कदम कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए ईवीएम, वीवीपैट मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) 10 जून से प्रारंभ होगा, जो 27 जून तक जारी रहेगा। इस बीच निर्वाचन कार्यालय सामान्य शाखा कोरबा में यह जांच कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। इस दौरान राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से प्रतिनिधियों की सूची तथा एक फोटोग्राफ प्रमाणित कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में मशीनों के एफएलसी के लिए सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी कर दिए गए हैं। इसके लिए निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप उपस्थित होने वालों के लिए भी कुछ पाबंदिया तय की गई हैं। निर्देश अनुसार फर्स्ट लेवल चेकिंग के लिए निर्धारित हॉल में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के अंतर्गत मोबाइल फोन, कैमरा, स्पाई पेन आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इस निर्देश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने कहा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments