बिहार। एक दरोगा जी निकले तो थे गश्त में लेकिन तीन बच्चों की मां से इश्क लड़ा बैठे। जब परिजनों ने दोनों को पकड़ा तो फिर जो हुआ उसका नजारा देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, बेगूसराय में चार बच्चों के पिता दरोगा एएसआई सुमन कुमार वर्ष 2019 में बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना में कार्यरत थे।
एक रात जब वे गश्त पर थे, तो उनकी मुलाकात 3 बच्चों की मां छोटी देवी से हुई। मुलाकात जारी रही और ये फिर प्यार में बदल गई। इसके बाद दरोगा का तबादला बेगूसराय जिले के ही शाम्होथाना में हो गया, लेकिन दोनों का इश्क चलता रहा।
दोनों ने साल 2020 में मंदिर में गुपचुप शादी कर ली थी। लेकिन एक दिन दोनों को जब परिजनों ने पकड़ा तो दरोगा ने बिस्तर के नीचे से सिंदूर निकला और लगातार 5 बार प्रेमिका की मांग पर सिंदूर लगा दिया। वहां मौजूद लोगों ने कहा – कि इतनी जल्दी क्या है धीरे- धीरे मांग भरिये।