नेशनल डेस्क।नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्मों के अलावा इन दिनों निजी वजहों से सुर्खियों में हैं। नवाज का अपनी पत्नी आलिया और पूर्व पत्नी जैनब के साथ विवाद चल रहा है। लेकिन आलिया के साथ नवाज का मामला इन दिनों ज्यादा सुर्खियों में है। हर दिन इस मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। पिछले दिनों नवाज की हाउसहेल्प ने उनपर गंभीर आरोप लगाए थे और दुबई में फंसे होने की बात कही थी, लेकिन अगले ही दिन वह खुद अपने आरोपों से मुकर गई थीं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी पत्नी आलिया ने रेप का आरोप लगाया है।
नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इंस्टाग्राम पर वह रोती हुई नजर आ रही हैं। आलिया ने नवाज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और कह रही हैं, नवाज ने कोर्ट में कल केस दायर किया है कि उनको बच्चों की कस्डटी चाहिए। तुम पैसे से सब कुछ खरीद सकते हो नवाज, लेकिन मेरे बच्चे मुझसे नहीं छीन सकते। नवाज को बच्चों को आज तक डायपर पहनाना नहीं आता, वो उनका क्या ख्याल रखेंगे और आज वो हमसे बच्चों को चुराना चाहते हैं। नवाज एक कायर पिता हैं, वह अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं’।
इस वीडियो के कैप्शन में आलिया ने लिखा है, ‘एक महान अभिनेता जो महान इंसान बनने की कोशिश किया करता है अक्सर, उसकी बेरहम मां जो मेरे मासूम बच्चों को नाजायाज बोलती है और वो घटिया आदमी चुप रहता है। वर्सोवा पुलिस स्टेशन में कल ही इसके खिलाफ रेप की शिकायत सबूत के साथ दर्ज कराई है। चाहे कुछ भी हो जाए इन बेरहम हाथों में अपने मासूम बच्चों को नहीं जाने दूंगी। आलिया कि इस पोस्ट से साफ हो गया है कि उन्होंने नवाज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।
वहीं दूसरी ओर बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस विवाद में अभिनेता और उनकी पत्नी आलिया को सुझाव दिया है कि वे अपने मतभेदों के बच्चों के लिए आपस में सुलझाने की कोशिश करें। बता दें कि कल यानि गुरुवार को नवाज ने हैबियस कॉर्पस याचिका के साथ हाईकोर्ट का रुख किया था, जिसमें उनकी 12 साल की बेटी और 7 साल के बेटे की जानकारी उन्हें देने के लिए उनकी पूर्व पत्नी जैनब को निर्देश देने की मांग की गई थी।