नई दिल्ली। तौर पर एक आदमी मुसीबत में होने पर पुलिस को फोन करता है। लेकिन हरियाणा के पंचकुला से एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया. यहां एक शराबी ने पुलिस वालों को आधी रात को सिर्फ इसलिए बुला लिया, क्योंकि उसने पिछले दो दिनों से पुलिस की गाड़ी नहीं देखी थी. इस घटना का एक वीडियो आईपीएस अधिकारी पंकज नैन ने शेयर किया है। दरअसल वह शख्स नशे में था। रात के अंधेरे में वह सड़क पर अकेला चल रहा था। फिर न जाने कहां से पुलिस को फोन करने का ख्याल उसके मन में आया। बस फिर क्या, उसने हरियाणा पुलिस की डायल 112 सेवा पर कॉल किया। कुछ ही मिनटों में पुलिस की पेट्रोलिंग टीम व्यक्ति द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गई।
लेकिन सभी को यह जानकर हैरानी हुई, कि पूछताछ के दौरान उस शख्स ने पेट्रोलिंग टीम को बुलाने की वजह बताई. खुद पुलिसवालों ने भी माथा पकड़ लिया। इस संबंध में आईपीएस पंकज नैन ने एक वीडियो ट्वीट किया है। आईपीएस की वीडियो में क्या है? आईपीएस अधिकारी पंकज नैन ने पुलिसकर्मियों और नशे में धुत व्यक्ति के बीच हुई बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘पीने के बाद जनता को पुलिस की याद आती है. दो दिन तक पुलिस की गाड़ी नजर नहीं आई तो 112 पर फोन मिला दिया, घटना पंचकूला, हरियाणा की है.’
https://twitter.com/i/status/1491262122122432517