फाइट देखने आई लड़की पहुंच गई रिंग में, फिर पहलवानों को धो डाला

369

Girl Fight Video: सोशल मीडिया पर रेसलिंग से जुड़े काफी वीडियो देखे और शेयर किए जाते हैं. रेसलिंग का वीडियो अपलोड करने के बाद ही लोग इन्हें मजे ले-लेकर देखते हैं. युवाओं को रेसलिंग के वीडियो जमकर पसंद आते हैं. WWE से लेकर लोकल लेवल की रेसलिंग भी इंटरनेट यूजर्स को पसंद आती है. इन दिनों सोशल मीडिया रेसलिंग का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जो होता है वह काफी चौंकाने वाला है.

अचानक रिंग में पहुंच जाती है लड़की
इस वीडियो में दो महिला पहलवान रिंग में जोर आजमाइश करती नजर आ रही हैं. रिंग के बाहर दर्शकों की भारी भीड़ नजर आ रही है. इसी बीच दर्शकों के बीच से निकलकर एक लड़की रिंग में पहुंच जाती है. यह देखकर बाकी दर्शकों के साथ-साथ रेफरी भी हैरान रह जाते हैं. तभी लड़की रिंग में पहुंचकर कुछ ऐसा करती है, जिसे देखकर लोगों को यकीन नहीं होता है. आप देख सकते हैं कि लड़की रिंग में पहुंचकर तबाही मचाने लगती है.

वीडियो को ‘द ग्रेट खली’ के नाम से मशहूर दलीप सिंग राणा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. बता दें के द ग्रेट खली अपने रेसलिंग एकेडमी चलाते हैं. अपनी एकेडमी से वह आए दिन कई वीडियो शेयर करते हैं. इन वीडियो में पहलवान आपस में भिड़ते दिखाई देते हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने महिला रेसलर्स का यह वीडियो शेयर किया है. देखें वीडियो-

https://www.instagram.com/p/CccGIftjDYB/?utm_source=ig_embed&ig_rid=2f47f386-9847-4df4-93ca-8b3c3682b7c5&ig_mid=453A20DF-EA14-4A08-B1E8-02E70D66618B

महिला पहलवानों को धूल चटा देती है लड़की
वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्शकों के बीच से पहुंचकर लड़की महिला पहलवानों को धूल चटा देती है. लड़की के इस वीडियो के सामने आने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ये लोग कितना ढोंग करते हैं.’ 23 सेकेंड का यह वीडियो काफी ज्यादा देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.