बिलासपुर में देर रात पुलिस की चौकसी रंग लाई, भागते युवक को पीछा कर पकड़ा गया — लाखों की चोरी का माल बरामद

20

The Duniyadari : बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों की सतर्कता से एक बड़ी चोरी का मामला खुल गया। रात करीब एक बजे मंगला चौक के पास एक युवक पुलिस को देखते ही संदिग्ध तरीके से भागने लगा। उसकी हरकतों पर शक होने पर जवान तुरंत उसके पीछे दौड़े और पेट्रोलिंग टीम की मदद से कुछ दूर आगे धुरीपारा क्षेत्र में उसे दबोच लिया।

जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसकी जैकेट से सोने-चांदी के जेवर और नकदी बरामद हुई। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह एक टीचर के सूने मकान में सेंध लगाकर चोरी कर रहा था और घटनास्थल से माल लेकर निकल ही रहा था कि पुलिस की गश्त रास्ते में पड़ गई। बरामद सामान की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

घटना का वीडियो भी सामने आया

पूरा मामला पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें पुलिसकर्मियों को आरोपी का पीछा करते हुए साफ देखा जा सकता है। मंगलवार को यह फुटेज सामने आते ही पुलिस की मुस्तैदी की सराहना होने लगी।

ठंड की रात में भी गश्त पर जुटे जवानों को एसएसपी की सराहना

एसएसपी रजनेश सिंह ने आरक्षक सोनू पाल और आशीष राठौर की तारीफ करते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड में भी उनकी सतर्कता से अपराध को रोका जा सका। दोनों जवान उस रात टीआई एसआर साहू के निर्देश पर मंगला चौक से शांति नगर की ओर पैदल पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें आरोपी संदिग्ध हालत में दिखाई दिया।

चूंकि युवक पुलिस को देखते ही भाग खड़ा हुआ था, इसलिए जवानों ने बिना देर किए उसका पीछा किया और अंततः उसे पकड़कर माल सहित थाना लाया गया। आरोपी से आगे पूछताछ की जा रही है।