The Duniyadari :बीजापुर। जिले से इस वक्त एक अहम सुरक्षा संबंधी घटनाक्रम सामने आया है। इंद्रावती क्षेत्र के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की सूचना है। दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी की जा रही है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम नियमित सर्च ऑपरेशन पर निकली हुई थी। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए तत्काल जवाबी कार्रवाई की।
खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, स्थिति पर नजर रखी जा रही है और विस्तृत जानकारी आधिकारिक बयान जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। मुठभेड़ स्थल के आसपास अतिरिक्त बलों को अलर्ट पर रखा गया है।













