The Duniyadari : बीजापुर। बासागुड़ा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। डीआरजी, बासागुड़ा थाना पुलिस और केरिपु 168वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ने पुतकेल से पोलमपल्ली मार्ग पर की गई कार्रवाई में आठ सक्रिय नक्सलियों को दबोच लिया। इनमें तीन नक्सली ऐसे हैं, जिन पर कुल तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था।
सुरक्षाबलों ने आरोपियों के कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज, कार्डेक्स वायर, बैटरी, बिजली के तार, गड्ढा खोदने के औजार और शासन विरोधी पर्चे-बैनर बरामद किए हैं।
गिरफ्तार नक्सलियों में कोसा सोड़ी (नेण्ड्रा आरपीसी का सीएनएम अध्यक्ष, निवासी नेण्ड्रा) पर 2 लाख रुपये का इनाम था। वहीं जय सिंह माड़वी और मड़कम अदा (दोनों कमलापुर आरपीसी के सीएनएम सदस्य) पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। अन्य गिरफ्तार नक्सलियों में सोड़ी हिड़मा, मुचाकी बुधरा उर्फ भद्रा, माड़वी राजू, माड़वी हिड़मा और देवा माड़वी शामिल हैं, जो सभी कमलापुर क्षेत्र के जोन्नागुड़ापारा के रहने वाले हैं।
सभी आरोपियों के खिलाफ बासागुड़ा थाने में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई और उन्हें न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया है।