बेटे ने कहा पिताजी! स्कॉर्पियो में बारात ले जाना, किसान ने भेजा हेलिकॉप्टर, विदा करा लाए दुल्हन

471

मंदसौर।मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के अफजलपुर थाना इलाके के बड़वन गांव में किसान ने अपने बेटे को शादी में अनूठा तोहफा दिया. बेटे ने पिता से स्कॉर्पियो में बारात ले जाने की बात कही थी. हालांकि किसान पिता ने बेटे को सरप्राइज दिया और हेलिकॉप्टर से दुल्हन लेने भेजा. दूल्हा यशवंत उड़न खटोले से दुल्हन भावना के गांव पहुंचा. हेलिकॉप्टर देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पिता ने बारात पर साढ़े सात लाख से ज्यादा रुपये खर्च किए.

यशवंत संपन्न किसान रमेश धाकड़ के बेटे हैं. इनकी गांव में 24 बीघा से ज्यादा जमीन और किराने की दुकान है. ये अनोखी बारात अफजलपुर थाना इलाके के बड़वन गांव में निकली. इस बारात को ले जाने के लिए साढ़े सात लाख से ज्यादा रुपये खर्च हुए.

9वीं कक्षा तक पढ़े रमेश धाकड़ के यशवंत एक ही बेटे हैं. उनकी शादी वो धूमधाम से करना चाहते थे. वे नहीं चाहते थे कि इस शादी में कोई कमी रह जाए. इस शादी में बुलाए गए मेहमानों को भी अनोखी गिफ्ट दी गई. रमेश ने सभी को भगवान श्री राम और माता सीता की तस्वीर दी. परिजनों ने बताया कि रमेश धाकड़ ने जब बेटे यशवंत की शादी का सोचा तो उसी वक्त तय कर लिया था कि कुछ अनोखा करेंगे. बहुत कुछ सोचने के बाद तय किया कि बेटा दुल्हन को लेने हेलिकॉप्टर से जाएगा.

भावुक पिता ने कही ये बात

अपनी अनोखी शादी से खुश यशवंत दुल्हन भावना को लेने गुरुवार शाम 5 बजे बड़वन से रियावन तहसील पहुंचे. शुक्रवार दोनों हेलिकॉप्टर से ही पहुंचेगें. इस मौके पर दूल्हे के पिता रमेश धाकड़ ने बताया कि यशवंत उनका एक ही बेटा है.पिता रमेश ने कहा कि जब बड़े-बड़े लोग बच्चों की शादी अलग तरीके से कर सकते हैं, तो मैं क्यों नहीं. एक किसान भी बेहतर तरीके से शादी कर सकता है. रमेश को हेलिकॉप्टर से बारात ले जाने के लिए साढ़े सात लाख रुपये से ज्यादा खर्च करना पड़ेगा.

दूल्हे यशवंत धाकड़ (24 वर्ष) ने बताया कि 1 महीने पहले शादी की तारीख पक्की हुई थी. उस वक्त बारात ले जाने की बात पर मैंने पिता से कहा था कि बारात स्कॉर्पियो से ले जाएंगे. लेकिन, पिता ने तो कुछ और ही सोच रखा था. पिताजी ने मुझे बताया कि बेटा मैं तेरी बारात स्कॉर्पियो से नहीं, हेलिकॉप्टर से ले जाऊंगा और दुल्हन को उसी से लाऊंगा.