ब्रेकिंग: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया मोड़, मुंबई अंडरवर्ल्ड के डान अरुण गवली गैंग के इस गुर्गे को किया गया था हायर

238
चंडीगढ़/मुंबई। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Punjabi singer Sidhu Moosewala murder case) के मामले में मंगलवार को बड़ा मोड़ आया है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या में अब मुंबई अंडरवर्ल्ड के डान अरुण गवली (Mumbai underworld don Arun Gawli) गैंग का नाम सामने आया है। दरअसल पंजाब पुलिस ने जिन 8 शार्प शूटर्स की शिनाख्त की, उनमें पुणे का रहने वाले संतोष जाधव का नाम सामने आया है जो अरुण गवली गैंग का ही गुर्गा है। बताया जा रहा है कि जब 29 मई को मूसेवाला को गोली मारी गई तो इस घटना में वह भी शामिल था।

हत्या के लिए शूटर संतोष जाधव किया गया था हायर?

जानकारी के अनुसार सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने के लिए संतोष जाधव को खास तौर से बुलाया गया था। उसके साथ महाराष्ट्र का ही सौरभ महाकाल भी आया था। इस नए खुलासे के बाद पंजाब पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस से संतोष को गिरफ्तार करने के लिए सहयोग मांगा गया है। बता दें कि मुंबई अंडरवर्ल्ड के डान अरुण गवली इस वक्त महाराष्ट्र की जेल में बंद है।