भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाया बड़ा आरोप ,कहा क्या डील में आप भी है शामिल ?- Swamy

0
45

The duniyadari दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी लंबे समय से लद्दाख में चीन की ओर से घुसपैठ का मुद्दा उठा रहे हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने 28 जुलाई, 2024 को सोशल मीडिया के जरिए सवाल उठाया कि नरेंद्र मोदी सरकार उनका क्यों विरोध कर रही है?

एक्स पर बीजेपी नेता ने लिखा कि- निर्विवाद लद्दाख में 4064 वर्ग किमी पर चीन के हालिया कब्जे की सच्चाई जानने से उन्हें रोका जा रहा है। बीजेपी नेता ने सवाल उठाया कि उन्हें चीनी कब्जे से जुड़ा सच जानने से रोकने के लिए मोदी सरकार अदालत में विरोध क्यों कर रही है?

सुब्रमण्यम स्वामी ने एक्स पोस्ट में आगे यह भी लिखा कि लोगों को जानने का अधिकार है, जबकि कांग्रेस पार्टी यह मुद्दा नहीं उठा रही है। बीजेपी नेता के मुताबिक, “कांग्रेस केस इसलिए नहीं उठा रही क्योंकि गांधी परिवार का चीन से समझौता है। क्या डील में नरेंद्र मोदी हैं?”

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब सुब्रमण्यम स्वामी ने नरेंद्र मोदी की नीतियों या फैसलों पर सवाल उठाया हो। वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं।