भेड़ी में चोरी का मामला: पढ़ाई की जगह को ही बनाया निशाना

21

The Duniyadari : बालोद। डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़ी में प्राथमिक विद्यालय में चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी करने वाले वही युवक निकले, जिन्होंने इसी स्कूल में पढ़ाई की थी।

पुलिस के अनुसार 2 नवंबर की रात स्कूल का ताला तोड़कर इंडेक्शन, माइक सेट बॉक्स और स्मार्ट टीवी सहित करीब 19,640 रुपए का सामान चोरी कर लिया गया था। सहायक शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की।

शंका के घेरे में आए गांव के ही दो युवकों—

• विजय कुमार ठाकुर (31 वर्ष)

• दुष्यंत कुमार उर्फ दिषु सुधाकर (25 वर्ष)

को पुलिस ने आर्य नगर कोहका, भिलाई से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी किया गया सामान भी जब्त कर लिया गया है।

दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि स्कूल में पढ़े होने के कारण वे वहां की हर गतिविधि और व्यवस्थाओं से अच्छी तरह परिचित थे, जिसका उन्होंने गलत फायदा उठाया।