महतारी वंदन योजना : जल्द खुलेगा नया ऑनलाइन पोर्टल, सभी पात्र महिलाएं कर सकेंगी आवेदन

20

The Duniyadari : रायपुर, 05 जनवरी। महतारी वंदन योजना : जल्द शुरू होगा नया ऑनलाइन आवेदन पोर्टल

राज्य सरकार ने महतारी वंदन योजना को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। योजना के तहत जल्द ही एक नया ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया जाएगा, जिससे पात्र महिलाएं घर बैठे ही आवेदन कर सकेंगी।

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी तक यह सुविधा केवल नियद नेल्ला नार और कुछ चयनित गांवों तक सीमित थी, लेकिन अब इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। नए पोर्टल के शुरू होने से बड़ी संख्या में महिलाएं योजना से जुड़ सकेंगी और लाभ की प्रक्रिया तेज होगी।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। महतारी वंदन योजना इसी सोच का परिणाम है, जिसके माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं को सीधा आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। नया पोर्टल आवेदन प्रक्रिया को आसान, पारदर्शी और समयबद्ध बनाएगा।

ऐसे करें महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन

योजना के लिए आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन होगा। पोर्टल शुरू होने के बाद पात्र महिलाएं निम्न प्रक्रिया अपनाकर आवेदन कर सकेंगी—

  • आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना
  • आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करना
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद संबंधित विभाग द्वारा जांच और सत्यापन
  • पात्र पाए जाने पर लाभ की राशि सीधे बैंक खाते में हस्तांतरित

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन करने में कठिनाई होगी, उनकी मदद के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और स्थानीय स्तर पर सहायता केंद्रों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि कोई भी पात्र महिला योजना के लाभ से वंचित न रहे।