महिला ने सिपाही पति को प्रेमिका संग पकड़ा, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार

278

न्यूज डेस्क।मथुरा के फरह में एक महिला ने अपने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ लिया। उसने पति और प्रेमिका की पिटाई कर दी। उसका आरोप है कि थाना फरह पुलिस ने सिपाही और उसकी प्रेमिका को छोड़ दिया, जबकि पत्नी के भाई और भांजे को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। पत्नी ने एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है।

थाना फरह में तैनात 2011 में भर्ती हुए सिपाही निवासी फिरोजाबाद का विवाह करीब 19 साल पहले हुआ था। उसकी पत्नी को सूचना मिली कि पति अपनी प्रेमिका के साथ परखम चौराहे पर किराये के मकान में रह रहा है। पत्नी अपनी सास, भाई और भांजे के साथ मकान पर पहुंची। पत्नी ने यहां पर जमकर हंगामा किया।
पति और प्रेमिका को पीटा
पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को थाने ले आई। यहां पर रविवार देर रात तक दोनों पक्ष में समझौता के प्रयास हुए, लेकिन बात नहीं बन सकी। आरोप है कि पुलिस ने सिपाही का बचाव करते हुए प्रेमिका के साथ छोड़ दिया। जबकि पत्नी के भाई श्यामसुंदर और भांजे टिंकू को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित महिला ने सोमवार को एसएसपी अभिषेक यादव के समक्ष पेश होकर अपना दुखड़ा रोया। एसएसपी ने आश्वस्त किया कि न्याय होगा। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि सिपाही के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है।
11 दिन से चल रहा है सिपाही गैर हाजिर
प्रभारी निरीक्षक राजकमल सिंह ने बताया कि सिपाही पिछले 11 दिनों से गैर हाजिर चल रहा है। उसके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। जांच के बाद उस पर गैरहाजिर रहने के मामले में भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट एसएसपी को भेज दी है। पीड़ित की तहरीर मिलने पर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।